Tuesday, November 20, 2018

SSC Group C, D Recruitment 2018 : स्टेनोग्राफर, हिंदी ट्रांस्लेटर के पदों के लिए आवेदनक करने का आज है अंतिम दिन

SSC Group C, D Recruitment 2018 : स्टेनोग्राफर, हिंदी ट्रांस्लेटर के पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर, 2018 थी, लेकिन आयोग ने सोमवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 20 नवंबर कर दिया था। अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2018 के लिए आवेदन मंगलवार तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन junior hindi translator , Junior Translator, Senior Hindi Translator and Hindi Pradhyapak Examination, 2018 के लिए जमा करवाए जा सकते हैं।

इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं Group C and D Recruitment 2018 application extension notification
-एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-होम पेज खुलने पर पहले लिंक Extension of the closing date for submitting online applications for (i) Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2018 and (ii) Junior Hindi Translator, Junior Translator, Senior Hindi Translator and Hindi Pradhyapak Examination, 2018 क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ खुलेगी

-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका अध्ययन करें

SSC Group C and D Recruitment 2018 : इस तरह करें आवेदन
-Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें

-अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो लॉगिन ऑपशन ढूंढे

-अगर रजिस्टर नहीं करवा रखा है तो पहले यह काम करें

-अब, प्रमाण पत्रों के साथ लॉगिन करें

-आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें

-ऑनलाइन फीस जमा करवाने के बाद आवेदन जमा करें

-फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zdxFif

No comments:

Post a Comment