Thursday, November 1, 2018

भारतीय सेना ने टेक्नीकल एंट्री स्कीम के लिए अविवाहित पुरूषों से मंगवाए आवेदन

भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर टेक्नीकल एंट्री स्कीम कोर्स के ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन कुल 90 पदों के लिए मंगवाए गए हैं। भर्ती सिर्फ अविवाहित उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 12 कक्षा पास कर ली हो। जो सेना में जाने की इच्छा रखते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2018 है।

सेना में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग
कुल ट्रेनिंग समय : 5 साल

बेसिक सैन्य प्रशिक्षण : 1 साल

टेक्नीकल ट्रेनिंग :
-फेस 1 : 3 साल

-फेस 2 : 1 साल

इस तरह देख सकते हैं भर्ती अधिसूचना
-भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट खोलें

-होमपेज खुलने पर बाएं हाथ पर Officers Entry: Application(s) Open लिंक ढूंढे।

-TES (10+2) 41 लिंक पर क्लिक करें।

-स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुलेगी।

-अधिसूचना का अध्ययन करने के बाद आवेदन करें।

Indian army Recruitment : उम्र सीमा
जिस महीने में कोर्स शुरू होगा, उसके अनुसार उम्मीदवार की उम्र 16 1/2 से नीचे नहीं हो और 19 1/2 से ज्यादा नहीं हो। यानि उम्मीदवार 1 जनवरी, 2000 से पहले और 1 जनवरी, 2003 के बाद पैदा नहीं हुआ हो।

शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में 12वीं कक्षा पास कर ली हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PwNHwZ

No comments:

Post a Comment