Friday, November 9, 2018

12वीं के लिए निकली सरकारी नौकरियां, होने चाहिए न्यूनतम 50% मार्क्स

न्यू क्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL), कोटा ने नाभिकीय प्रशिक्षण केन्द्र में कैटेगरी-।। के तहत स्टाइपेंड्री ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंड्री ट्रेनी मेनटेनर के कुल 244 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर/मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स व वेल्डर डिसिप्लीन शामिल हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 14 नवम्बर, 2018 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन करने की तिथि : 15 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2018

योग्यता
न्यूनतम 50-50 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान व गणित विषय से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य। संबंधित डिसिप्लीन में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। एमएससी स्तर की परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देख सकते हैं : http://admissions.nid.edu/NIDA2019/download/BDes_AdmissionsHandbook2019-20.pdf
http://admissions.nid.edu/NIDA2019/download/MDes_AdmissionsHandbook2019-20.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://admissions.nid.edu/NIDA2019/Default.aspx

न्यू क्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL), कोटा के अतिरिक्त अन्य कई विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, नोएडा
पद : लैबोरेट्री टेक्नीशियन (3 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 दिसम्बर, 2018

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, हैदराबाद
पद : प्रोजेक्ट फैकल्टी, प्लेसमेंट ऑफिसर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और क्लासरूम अटेंडेंट (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर, 2018

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद : एडिशनल जनरल मैनेजर, परचेज मैनेजर व अन्य पद (30 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर, 2018

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन, नई दिल्ली
पद : कसल्टेंट्स (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 नवम्बर, 2018

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुंबई
पद : क्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व इंस्ट्रूमेंट) और प्रोसेस टेक्नीशियन (25 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर, 2018



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SZM7To

No comments:

Post a Comment