ECIL Recruitment 2018 : electronics Corporation of India Limited (ECIL) ने Jr Technical Officer और Jr Consultant- Field Operation (Gr-II) posts पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार, पद और शहरों को लेकर जारी आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर 6, 8, 9 और 10 नवंबर, 2018 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
ECIL Recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
-Jr. Technical Officer: 210 पद
-Jr. Consultant- Field Operation (Gr-II) : 190 पद
ECIL Recruitment 2018 : पात्रता के मानदंड
Jr. Technical Officer : उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में Electronics और Communication / Mechanical/Electronics /Instrumentation/ Electrical and Electronics / Computer Science और Information Technology विषय में डिग्री हासिल की हो।
Jr. Consultant- Field Operation (Gr-II): उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से Electronic Mechanic/R & TV /Electrical और Fitter में आईटीआई (2 वर्षीय) कर रखा हो।
ECIL Recruitment 2018 : उम्र सीमा
-Jr. Technical Officer : अधिकतम उम्र सीमा 30 साल होनी चाहिए
-Jr. Consultant- Field Operation (Gr-II) : अधिकतम उम्र सीमा 28 साल होनी चाहिए।
जरुरी जानकारी
-आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर लॉग इन करना होगा।
-साक्षात्कार के दौरान भरे हुए फॉर्म को जमा करवाना होगा।
-साक्षात्कार चार शहरों - नई दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई और कोलकाता में आयोजित होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SVDA3J
No comments:
Post a Comment