राजस्थान विश्वविद्यालय में IAS/ RJS/ RJS/ RAS परीक्षा की तैयारी के लिए चल रहे कोचिंग सेंटर APTC ने कोचिंग के लिए विद्यार्थियों से फिर आवेदन मांगे हैं। हाल ही निकाली गई आरजेएस की नई भर्ती के बाद विवि प्रशासन नया बैच शुरू करने के प्रयासों में जुटा है। हालांकि ३ माह पहले भी एपीटीसी से तीनों परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए थे लेकिन किसी भी पाठ्यक्रम में ५० आवेदन नहीं आए इसलिए कोर्स शुरू नहीं हुआ।
एपीटीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक चायल ने बताया कि इस बार RJS का पैटर्न बदला गया है। सेंटर में नए पैटर्न के अनुसार ही पढ़ाया जाएगा। विद्यार्थियों को ३० नवंबर तक आवेदन करने होंगे। विवि में सिविल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ वर्ष पूर्व उक्त सेंटर शुरू किया गया था।
यह है फीस
आरएएस : १३,०००
आइएएस : १४,०००
आरजेएस : ११,५००
विद्यार्थियों में रुचि इसलिए कम
(a) प्रचार-प्रसार के अभाव में जानकारी नहीं
(b) ३ साल से सेंटर लगभग बंद था
(c) आरएएस-प्री की परीक्षा होने के बाद कराई जा रही है तैयारी
(d) आरजेएस मेन्स की परीक्षा के समय प्री की कराई तैयारी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FwsPlx
No comments:
Post a Comment