राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल न्यायाधीश संवर्ग में १९७ पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन २६ नवंबर से ५ जनवरी २०१९ तक किए जा सकेंगे। इसके लिए विधि स्नातक, एलएलबी प्रोफेशनल अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन मुख्य परीक्षा में शामिल होने से पूर्व परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण देना होगा।
वर्ष २०१८ व २०१९ के लिए घोषित १९७ रिक्तियों में से १०३ पद सामान्य अनारक्षित हैं। इनमें से ३० पद सामान्य महिलाओं के लिए हैं। इनमें भी ७ पद विधवाओं व १ पद परित्यक्ता के लिए सुरक्षित होगा। आरक्षित पदों में से ३० पद एससी वर्ग के लिए (८ पद एससी महिलाओं के लिए), २३ पद एसटी के लिए (८ पद एसटी महिलाओं के लिए), ४१ पद ओबीसी वग के लिए (११ पद महिलाओं के लिए, इनमें से १ पद ओबीसी विधवा महिला के लिए) आरक्षित होगा। इन सभी पदों में से ६ पद दिव्यांगों, २ पद अंध / कम दृष्टि वाले, २ पद हियरिंग इम्पेयर्ड, २ पद लोकोमेटर डिसएबिलिटी के लिए होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tl0MJ1
No comments:
Post a Comment