Wednesday, November 14, 2018

Bharat Petroleum recruitment 2018 : 147 पदों के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

bharat petroleum Corporation Ltd. ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कोच्चि रिफाइनरी में केमिस्ट प्रशिक्षु, ऑपरेटर प्रशिक्षु, जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु के पदों के लिए युवा और ऊर्जावान भारतीय पुरुष उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन बीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bharatpetroleum.com>Careers पर भरे जाएंगे।

पदों की संख्या
-केमिस्ट प्रशिक्षु : 13

-ऑपरेटर प्रशिक्षु : 12

-जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु केमिकल : 63

-जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु मैकेनिकल : 32

-जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु इलेक्ट्रिकल : 10

-जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु Trainee Instrumentation : 17

शैक्षिक योग्यता
केमिस्ट प्रशिक्ष : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रथम श्रेणी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ (full-time course) में M.Sc. (Chemistry) Analytical chemistry में डिग्री हासिल की हो। साथ ही उम्मीदवार के पास रिफाइनिंग/पेट्रोलियम/पावर/ल्यूब/पेट्रोकेमिकल/उर्वरक/रसायनिक उद्योग में एक साल काम करने का अनुभव भी हो।

ऑपरेटर प्रशिक्षु : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में Chemical Engineering/Technology (Full-time course approved by AICTE) में डिप्लोमा हासिल किया हो। साथ ही उम्मीदवार के पास पेट्रोलियम रिफाइनरी के अंदर ही पेट्रोकेमिकल संयंत्र या प्रमुख पेट्रोकेमिकल इकाई में पांच साल काम करने का अनुभव हो।

जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु केमिकल : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में diploma in Chemical Engineering/Technology (Full-time course approved by AICTE)हासिल कर रखा हो। साथ ही उम्मीदवार के पास रिफाइनिंग/पेट्रोलियम/पावर/ल्यूब/पेट्रोकेमिकल/उर्वरक/रसायनिक उद्योग में apprenticeship Act, 1961 के तहत एक साल काम करने का अनुभव भी हो।

जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु मैकेनिकल : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में Mechanical Engineering (Full-time course approved by AICTE) डिप्लोमा हासिल किया हो। साथ ही उम्मीदवार के पास रिफाइनिंग/पेट्रोलियम/पावर/ल्यूब/पेट्रोकेमिकल/उर्वरक/रसायनिक उद्योग मेंApprenticeship Act, 1961 के तहत एक साल काम करने का अनुभव भी हो।

जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु इलेक्ट्रिकल : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में Electrical/Electrical & Electronics Engineering(Full-time course approved by AICTE) डिप्लोमा हासिल किया हो। साथ ही उम्मीदवार के पास रिफाइनिंग/पेट्रोलियम/पावर/ल्यूब/पेट्रोकेमिकल/उर्वरक/रसायनिक उद्योग में Apprenticeship Act, 1961 के तहत एक साल काम करने का अनुभव भी हो।

जनरल वर्कमैन बी प्रशिक्षु Instrumentation : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में Instrument Technology OR Instrumentation & Control OR Electronics & Instrumentation Engineering (Full-time course approved by AICTE) डिप्लोमा हासिल किया हो। साथ ही उम्मीदवार के पास रिफाइनिंग/पेट्रोलियम/पावर/ल्यूब/पेट्रोकेमिकल/उर्वरक/रसायनिक उद्योग में Apprenticeship Act, 1961 के तहत एक साल काम करने का अनुभव भी हो।

नोट : आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षिक योग्यता को लेकर दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ ले।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Foxp5r

No comments:

Post a Comment