कोस्ट गार्ड ने 02/2019 बैच के लिए भारतीय पुरूष/महिला उम्मीदवारों से विभिन्न शाखाओं में Assistant Commandant , Commercial Pilot License (SSA), General Duty (SSA) (Group 'A' Gazetted Officer) और लॉ के पदों के लिए भर्ती निकाली है।
Coast Guard recruitment 2018 : आवेदन करने की अंतिम तिथि योग्य उम्मीदवार तय फॉर्मेट में इन पदों के लिए 30 नवंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
Coast Guard recruitment 2018 : ये हैं जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन के लिए शुरुआती तारीख : 18 नवंबर, 2018
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018
Coast Guard Branch
-सामान्य ड्यूटी
-सामान्य ड्यूटी (SSA)
-Commercial Pilot Entry (CPL) (SSA)
-लॉ
शैक्षणिक योग्यता
-General Duty/General Duty (SSA) : उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हों (यानि बीई/बीटेक कोर्स के लिए 1 सेमेस्टर से 8 सेमेस्टर या प्रथम से लेकर अंतिम वर्ष डिग्री स्टुडेंट्स, जहां पर भी लागू हो)।
-उम्मीदवार ने माध्यमिक शिक्षा भौतिक और गणित विषय में की हो या 10+2+3 योजना या समकक्ष शिक्षा हासिल की हो। जिन उम्मीदवारों के पास 10+2 में भौतिकी और गणित विषय नहीं थे, वे General Duty (GD) और General Duty(SSA) के लिए योग्य नहीं हैं।
Commercial Pilot Entry (CPL)(SSA)
उम्मीदवारों के पास सिविल एविएशन डारेक्टर जनरल की ओर से जारी/विधिमान्य कमर्शियल पायलेट लाइसेंस (सीपीएल) होना चाहिए। हालांकि, उम्मीदवारों ने न्यूनतम 60 अंकों के साथ 10+2 भौतिकी और गणित के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास कर रखी हो।
लॉ
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ में डिग्री हासिल की हो।
Coast Guard recruitment 2018 : उम्र सीमा
-सामान्य ड्यूटी : उम्मीदवार 1 जुलाई, 1994 और 30 जून, 1998 के बीच पैदा हुए हों (दोनों तारीखें शामिल)
-सामान्य ड्यूटी (एसएसए) : उम्मीदवार 1 जुलाई, 1994 और 30 जून, 1998 के बीच पैदा हुए हों (दोनों तारीखें शामिल)
-Commercial Pilot Entry (CPL) (SSA : उम्मीदवार 1 जुलाई, 1994 और 30 जून, 2000 के बीच पैदा हुए हों (दोनों तारीखें शामिल)
-लॉ : उम्मीदवार 1 जुलाई, 1989 और 30 जून, 1998 के बीच पैदा हुए हों (दोनों तारीखें शामिल)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PdKT8N
No comments:
Post a Comment