Airport Authority of India (AAI) ने फायर सर्विस डिपार्टमेंट में ईस्टर्न क्षेत्र के लिए Junior Assistant के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
पद और रिक्तियां
कुल पद : 64
-सामान्य वर्ग : 45
-अनुसूचित जाति : 04
-अनुसूचित जनजाति : 07
-ओबीसी : 08
AAI recruitment 2018 : इस तरह करें आवेदन
-AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर लॉगिन करें
-होमपेज खुलने पर careers tab पर क्लिक करें
-इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा
-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढऩे के बाद और 'I Agree' चुनने के बाद 'START' button पर क्लिक कर आगे बढ़ें
-'On-Line Application for Recruitment of Junior Assistant (Fire Service) & Special Recruitment Drive for PWD in Airports Authority of India – Eastern Region'' लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
AAI के लिए योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडि़शा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडामान और निकोबार और सिक्किम के स्थायी निवासी हैं, वे ईस्टर्न क्षेत्र के विभिन्न हवाई अड्डों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं (regular study) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से पास की है, वे इन पदों के लिए 5 दिसंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
वेतन
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होगा, उन्हें 12 हजार 500 से 28 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे।
उम्र सीमा
30 सितंबर, 2018 के अनुसार, AAI Recruitment 2018 के लिए उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 30 के बीच रखी गई है।
-सरकार के नियमों के अनुसार, एससी/एसटी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों (Non-Creamy Layer) को 3 साल की छूट दी जाएगी।
-सरकारी नियमों के अनुसार, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को भी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
-जो उम्मीदवार एएआई के नियमित कर्मचारी हैं, उन्हें 10 साल की छूट दी जाएगी, subject to attainment of 50 years
-मैट्रिक/माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि को ही मान्यता दी जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JIqy5g
No comments:
Post a Comment