Tuesday, November 6, 2018

AP Police Recruitment 2018 : 3137 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

AP Police Recruitment 2018: Andhra Pradesh State Level Police Recruitment Board (APSLPRB)ने विभिन्न रैंक और विभागों के लिए 3137 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार AP Police recruitment 2018 के 3137 पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

AP Police Recruitment 2018 : जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलने की तिथि : एसआई, आरएसल, स्टेशन फायर ऑफिसर, डिप्टी जेलर : 5 नवंबर, 2018 से 24 नवंबर, 2018

-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलने की तिथि : पीसी, वॉर्डर और फायरमैन : 12 नवंबर, 2018 से 7 दिसंबर, 2018

AP Police Recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
-एसआई (सिविल) : 150 पद

-आरएसआर (एआर) : 75 पद

-आरएसआई एपीएसपी : 75 पद

-स्टेशन फायर ऑफिसर : 20 पद

-डिप्टी जेलर (पुरुष) : 10 पद

-डिप्टी जेलर (महिला) : 4 पद

-Asst.Public Prosecutors : 50 पद

-पीसी (सिविल) : 1600 पद

-आरसी (एआर) : 300 पद

-पीसी (एपीएसपी) : 300 पद

-वॉर्डर (पुरुष) : 100 पद

-वॉर्डर (महिला) : 23 पद

-फायरमैन : 400 पद

-ड्राइवर ऑपरेटर्स : 30 पद

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त क्षेत्र की डिग्री हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि
-AP Police Recruitment 2018 के 3137 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

-एसआई, आरएसएल, स्टेशन फायर ऑफिसर और डिप्टी जेलर के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर, 2018 को होगी।

-परीक्षा दो सत्रों-सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक।

-पीसी, वॉर्डर और फायरमैन के लिए प्रारंभिक परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QnNI3m

No comments:

Post a Comment