Staff Selection Commission (SSC) ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठनों में स्टेनोग्राफर के अनिर्दिष्ट पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं। आयोग स्टेनोग्राफर ग्रेड सी (ग्रुप बी अराजपत्रित) और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी (ग्रुप सी) पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC stenographer GRADE C : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि : 22 अक्टूबर, 2018 से 19 नवंबर, 2018
-आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 19 नवंबर, 2018 (शाम 5 बजे तक)
-ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 21 नवंबर, 2018 (शाम 5 बजे तक)
-ऑफलाइन चलान जनरेट करने की अंतिम तिथि : 21 नवंबर, 2018 (शाम 5 बजे तक)
-चलान के जरिए भुगतान करने की अंतिम तिथि : 26 नवंबर, 2018
(बैंकों के कार्य करने के समय तक)
-कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि : 1-6 फरवरी, 2019
Vacancy Details
अधिसूचना के अनुसार, रिक्तियों का निर्धारण उचित समय पर किया जाएगा।
उम्र सीमा (1 जनवरी, 2019 के अनुसार)
-Stenographer Grade C
18 से 30 साल। यानि 2 जनवरी, 1989 को या उसके बाद पैदा हुए और 1 जनवरी, 2001 से पहले या उसी दिन पैदा उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-Stenographer Grade D
18 से 27 साल। यानि 2 जनवरी, 1992 को या उसके बाद पैदा हुए और 1 जनवरी, 2001 से पहले या उसीदिन पैदा उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
केंद्र सरकार के नियमों के तहत, उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। सामान्य श्रेणी के दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूटे मिलेगी। वहीं, दिव्यांग (ओबीसी) और दिव्यांग (एससी/एसटी) उम्मीदवारों को क्रमश: 13 और 15 साल की छूट दी जाएगी।
नोट : उम्मीवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एसएससी उम्र सीमा तय करने के लिए मैट्रिक/माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि को ही मान्यता देगा और उम्र सीमा में किसी प्रकार के बदलाव को लेकर दिए जाने वाले अनुरोध को नहीं माना जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Cz6PmZ
No comments:
Post a Comment