Sunday, October 7, 2018

RRB Recruitment 2018 :सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए रेलवे ने निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

RRB Recruitment 2018 : उत्तरी रेलवे ने दिल्ली डिवीजन के तहत विभिन्न पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। ये रिक्तियां विद्युत, ऑपरेशन, मैकेनिकल, सिविल, एसएंडटी, वाणिज्यिक और अन्य विभागों में हैं। यह भर्ती रेलवे के सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों हेतु है। इस भर्ती के लिए सिर्फ वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जो रेलवे से सेवानिवृत कर्मचारी हैं. रेलवे में कर्मचारियों की कमी के चलते विभाग ने यह फैसला लिया है। हाल ही में रेलवे द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। निचले स्तर पर ग्रुप सी और ग्रुप डी के बंपर पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया अपना पहला चरण आयोजित कर चुकि है जिसमें ग्रुप डी की आॅनलाइन भर्ती परीक्षा अभी चल रही है।

उक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से अधिसूचना को जरूर पढ लें। उम्मीदवारों को यह आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे उक्त पदों के लिए जरूरी सभी योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं।

rrb recruitment 2018 : Vacancy details
रिक्तियां इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, एसएंडटी, वाणिज्यिक, कार्मिक, लेखा, चिकित्सा विभागों के लिए हैं।

Education Qualification
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदकों को उसी श्रेणी के पद से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों होना चाहिए।

Age Limit
30 सितंबर, 2018 तक आवेदक की आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

How To Apply For RRB Recruitment 2018
आवेदक इन पदों के लिए आवेदन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट delhidivision.org पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या आवेदन पत्र "डीएलएम कार्यालय, नई दिल्ली के एकल खिड़की से भी प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा।

Salary :
कर्मचारियों को अंतिम वेतन के रूप में पेंशन को कम करने के बाद पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। जिस मासिक वेतन पर सेवानिवृत हुआ है उस वेतन में से वर्तमान में मिल रही पेंशन को हटाकर वेतन दिया जाएगा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pFXceU

No comments:

Post a Comment