Wednesday, October 3, 2018

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में टेक्नीशियन, नर्स सार्इंटफिक आॅफिसर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

TMC Technician recruitment - टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ( TMC ) ने टेक्नीशियन, नर्स सार्इंटफिक आॅफिसर व अन्य के 115 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ( TMC ) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद - 115

सार्इंटफिक आॅफिसर
चिकित्सा भौतिक विज्ञानी
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट
नर्स
आॅफिसर इंचार्ज
टेक्नीशियन

 

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ( TMC ) में रिक्त पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

Scientific Officer - पीएच.डी. एप्लाइड जीवविज्ञान में। आणविक तकनीकों में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में 03 साल का अनुभव आवश्यक है। पीएचडी के बाद 3 साल से कम अनुभव वाले अभ्यर्थियों यदि कोई उचित अनुभवी उम्मीदवार नहीं है तो निम्न ग्रेड के लिए विचार किया जाएगा।

Medical Physicist - एमएससी (भौतिकी) और उन्नत कम्प्यूटरीकृत उपचार योजना प्रणाली और अन्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में 01 वर्ष के अनुभव के साथ बीएआरसी या समकक्ष योग्यता द्वारा आयोजित रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में डिप्लोमा।

Assistant Nursing Superintendent -एमएससी (नर्सिंग) 3 साल के अनुभव या बीएससी के साथ। (नर्सिंग) 5 साल के अनुभव के साथ जिसमें से क्लीनिकल फील्ड में कम से कम 2 साल का अनुभव। प्रशासनिक अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Nurse - जनरल नर्सिंग एंड मिडविफरी प्लस डिप्लोमा इन ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में 50 बिस्तर वाले अस्पताल या बेसिक या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) में 2 साल के नैदानिक अनुभव के साथ कम से कम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में 2 साल का नैदानिक अनुभव।

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ( TMC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://ift.tt/2IA6yl0 के माध्यम से 19 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या- 121/2018

महत्वपूर्ण तिथि:

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 19 अक्टूबर 2018

 

TMC recruitment notification 2018 -

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ( TMC ) में टेक्नीशियन, नर्स, सार्इंटफिक आॅफिसर व अन्य के 115 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

टाटा स्मारक केन्द्र (टाटा मेमोरियल सेन्टर) परेल, मुम्बई (भारत) में स्थित है। यह कैंसर के इलाज और अनुसंधान का केंद्र है। यह संस्थान भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा सहायताप्राप्त संस्थान है। टीएमसी इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि निजी परोपकार एवं सार्वजनिक सहयोग कितनी अच्छी तरह एक साथ काम कर सकते हैं।

आज, टीएमसी भारत में कैंसर के लगभग एक तिहाई रोगियों का इलाज करता है। वैश्विक स्वास्थ्य मानचित्र का यह एक महत्वपूर्ण स्थल है जहां प्राथमिक चिकित्सा के लिए आने वाले 60 प्रतिशत रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है।

 

यह केंद्र कैंसर के क्षेत्र में शिक्षा पर काफी जोर देता है। 250 से अधिक छात्रों, चिकित्सा पेशेवरों, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों को अस्पताल में प्रशिक्षण दिया जाता है। भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग ने भारत और दक्षिण एशिया के लिए प्रासंगिक कैंसर में अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नवी मुंबई में खारघर में 'एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट एंड एजुकेशन इन कैंसर' नामक एक अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RmEaXl

No comments:

Post a Comment