Tuesday, October 2, 2018

RSMSSB ने निकाली आंगनवाड़ी महिला सुपरवाईजर पदों की भर्ती, यहां से करें आवेदन

RSMSSB की ओर से आंगनवाड़ी महिला सुपरवाईजर पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर Full Advertisement For Direct Recruitment of Supervisor (Woman) (Anganwadi Worker Quota) 2018 नाम से नोटिफिकेशन जारी करते हुए आॅनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। RSMSSB Anganwadi Woman Supervisor Recruitment 2018 के तहत यह भर्ती कुल 309 पदों के लिए की जा रही है। इनमें से 291 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 18 अनुसूचित क्षेत्रों के हैं।

 

आवेदन फीस
सामान्य वर्ग — 450 रूपए
राजस्थान के नॉन क्रिमलेयर पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग — 350 रूपए
समस्त विशेष योग्यजन व एससी—एसटी वर्ग — 250 रूपए


शैक्षणिक योग्यता
पर्यवेक्षक अथवा सुपरवाईजर के पदों की इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आंगनवाड़ी में काम करने का 10 साल का अनुभव होना चाहिए।


आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। हालांकि नियमानुसार आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा रही है।


वेतनमान
RSMSSB Anganwadi Woman Supervisor भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार पे—मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार 2400 ग्रेड पे का वेतनमान दिया जाएगा। हालांकि परिवीक्षा काल के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक देय होगा।


आवेदन शुरू होने की तिथि
4 अक्टूबर 2018

 

आवेदन करने की अंतिम तिथि
3 नवंबर 2018


परीक्षा तिथि
Rajasthan Women Supervisor Exam Date जनवरी से फरवरी 2018 के बीच में रखी जा रही है। हालांकि RSMSSB Supervisor Admit Card 2018 जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

 

इस भर्ती के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Advt_Supervisor_Anganwadi_2018.pdf

 

यहां से करें आवेदन
आंगनवाड़ी महिला सुपरवाईजर भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट पर http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=EJwE/Y7GD1hMok0YfKTFOtUJMJFGLBa;455611;jbRgWtRe9q4= पर जाकर https://sso.rajasthan.gov.in/ के जरिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xXMRiG

No comments:

Post a Comment