Thursday, October 18, 2018

प्रसार भारती ने निकाली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

prasar bharati ने नए और अनुभवी उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। भर्ती 12 निजी सचिव पदों के लिए निकाली गई है और चयनित उम्मीदवारों को नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति दी जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर, 2018 है।

आधिकारिक वेबसाइट : prasarbharati.gov.in

पात्रता मापदंड
-केंद्र सरकार के नियम/मानदंड/प्रक्रिया/वेतनमानों को मानने वाले केंद्र सरकार और स्वायत्त संगठनों के अधिकारी

-मूल कैडर/विभाग में नियमित रूप से काम करने वाले उम्मीदवार जिनकी पेबैंड-2 (9300-34800+4600) में तीन साल की नौकरी हो गई हो और निजी सचिव या व्यक्तिगत सहायक के रूप में काम किया हो।

-मूल कैडर/विभाग में नियमित रूप से काम करने वाले उम्मीदवार जिनकी पेबैंड-2 (9300-34800+4200) में आठ साल की नौकरी हो गई हो और निजी सचिव या व्यक्तिगत सहायक के रूप में काम किया हो।

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस तरह करें आवेदन
इच्छुक अधिकारी अपने आवेदन तय प्रक्रिया के तहत इन दस्तावेज के साथ भेज सकते हैं :

-प्रमाणित प्रतिलिपियां और पिछले पांच साल की पूर्ण भरी हुई वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (APAR/CR Dossier)

-ईमानदारी प्रमाणपत्र

-सतर्कता अनापत्ति प्रमाण पत्र

-पिछले दस सालों में अगर कोई छोटा/बड़ा जुर्माना लगा हो, तो उसकी जानकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PCoI8o

No comments:

Post a Comment