पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( WBPDCL ) ने आॅफिस एग्जिक्यूटिव, कैमिस्ट, टेक्निशियन व अन्य के 328 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 16 नवम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( WBPDCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 328
आॅपरेशन अाैर मेंटेनेंस सुपरवाइजर
सब असिस्टेट इंजीनियर
कैमिस्ट
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट
रेडियाेग्राफर
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
आॅपरेटर/टेक्निशियन
असिस्टेंट टीचर
ड्राफ्टमैन
शैक्षणिक योग्यताः
Operation & Maintenance Supervisor - मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकाें के साथ फुलटार्इम डिप्लोमा।
Sub-Assistant Engineer - सिविल / सर्वे इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकाें के साथ फुलटार्इम डिप्लोमा।
Chemist - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कैमेस्ट्री में BSC हानर्स।
Junior Personal Assistant, Office Executive - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट।
Staff Nurse - 12वीं कक्षा उत्तीर्ण साथ में जनरल नर्सिंग व मिडवाइफरी में डिग्री/डिप्लोमा।
Radiographer - WBCHSE से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के साथ 12वीं या समकक्ष, साथ में रेडियोग्राफी (डायग्नोस्टिक्स) / डीआरडी (टेक) में 2 साल का डिप्लोमा।
Assistant Sub Inspector - 12वीं उर्तीर्ण होने के साथ आर्मी, नेवी या वासुसेना में 5 साल का कार्यकारी अनुभव।
अन्य पदाें की योग्यता संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः 32 से 37 साल ( आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://ift.tt/1SyMpwT के माध्यम से 16 नवम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 300 रूपए।
West Bengal Power Development Corporation Limited विज्ञापन संख्याः WBPDCL/Recruitment/2018/09
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 नवम्बर 2018
WBPDCL recruitment Notification 2018 :
पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( WBPDCL ) में आॅफिस एग्जिक्यूटिव, कैमिस्ट, टेक्निशियन व अन्य के 328 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RmiV84
No comments:
Post a Comment