Wednesday, December 12, 2018

UPSC इन पदों के लिए दे रहा है 75 हजार रुपए प्रति माह, इस तिथि तक करें अप्लाई

Union Public Service Commission (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर CISF AC (EXE) के 77 पद, Senior Developers, Software Designer, Air Safety Officer, Deputy Director और विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

-पद 1 : CISF AC(EXE) LDCE 2019

-कुल पद : 10

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2918

UPSC recruitment 2018 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक हो।

उम्र सीमा
1 अगस्त, 2019 के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

UPSC recruitment 2018 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक और चिकित्सा मानक परीक्षण या व्यक्तित्व/साक्षात्कार परीक्षणों के आधार पर होगा।

पद 2 : Senior Developers & Software Designer
-कुल पद : 7

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20

-वेतन : 45 हजार से 75 हजार रुपए प्रति माह

UPSC recruitment 2018 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से BE/B Tech in Information Technology/Computer Science या MCA (Regular Course) कर रखा हो।

UPSC recruitment 2018 : चयन प्रक्रिया
चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

पद 3 : Air Safety Officer, Deputy Director & Various vacancy
-कुल पद : 60

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2018

UPSC recruitment 2018 : पात्रता मानदंड
Air Safety Officer : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Aeronautical Engineering में डिग्री होनी चाहिए।

Assistant Director of Operations : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Degree in Engineering in Civil or Mechanical or Computer Science or Information Technology or Aeronautical or Electrical or Electronics disciplines में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए या फिर दो साल के अनुभव के साथ Masters Degree in Science in the subjects of Electronics or Physics में डिग्री होनी चाहिए।

Deputy Director (Safety) (Mechanical) : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Mechanical Engineering में डिग्री होनी चाहिए।

Scientist 'B' (Chemist) : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Chemistry में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : इन पदों के लिए उम्र सीमा क्रमश: 35, 40 और 43 साल होनी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rydaZe

No comments:

Post a Comment