Wednesday, December 26, 2018

ESIC में निकली पेरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ की बंपर भर्ती

Employees' State Insurance Corporation (ESIC) ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और डिसपेंसरियों में पेरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार संबंधित श्वस्ढ्ढष्ट क्षेत्र की वेबसाइट या मुख्य वेबसाइट ESIC .nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

ESIC Recruitment 2018 : आवेदन फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 जनवरी, 2019 तक भरे जा सकते हैं।

रिक्ति विवरण
ESIC ने राज्यवार staff nurse, OT assistant, laboratory assistant, pharmacist, technician, physiotherapist और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।

ESIC Recruitment 2018 : पेपर पैटर्न
-उम्मीदवारों के लिए एकल परीक्षा होगी

-प्रश्न द्विभाषी होंगे और अधिकतम 125 अंकों के होंगे

-100 प्रश्न विशिष्ट विषय पर आधारित होंगे और योग्यता, सामान्य जागरुकता, सामान्य बुद्धिमत्ता और अंकगणितीय क्षमता पर आधारित प्रश्न कुल 25 अंक के होंगे।

-कठिनाई का स्तर पद की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा

-अंकगणितीय क्षमता पर प्रश्न 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे

रिक्ति की संख्या (राज्यवार)
-उत्तर पूर्व क्षेत्र : 56

-बिहार : 152

-छत्तीसगढ़ : 33

-हरियाणा : 12

-हिमाचल प्रदेश : 27

-जम्मू एवं कश्मीर : 19

-केरल : 13

-ओडिशा : 53

-पंजाब : 7

-तेलंगाना : 185

-उत्तर प्रदेश : 224

-गुजरात : 210

-मध्य प्रदेश : 106

-महाराष्ट्र : 159

-राजस्थान : 121

-तमिल नाडु : 111

-उत्तराखंड : 3

-पश्चिम बंगाल : 97

-दिल्ली एनसीआर : 309

-झारखंड : 51

-कर्नाटक : 311

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। आवेदन अन्य साधन/मोड के जरिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे। किसी अन्य मोड के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे आवेदनों को सिरे से खारिज कर दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T9EDfG

No comments:

Post a Comment