Sunday, December 9, 2018

RPF SI, Constable Exam एडमिट कार्ड जारी

rpf SI Admit Card 2018 : railway protection force (RPF) ने रविवार को Sub Inspector (SI)और Constable परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। RPF एक साथ Constable और SI भर्ती के लिए समूहवार कंप्यूटर आधारित टेस्ट (cbt) आयोजित करेगी। एसआई पदों के लिए सीबीटी 19 दिसंबर को होगी, जबकि कांस्टेबल के पदों के लिए उसके अगले दिन आयोजित होगी। परीक्षा 15 विभिन्न भाषाओं - हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, कोणकनी, मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, ओडिय़ा, असमिया, मणिपुरी और पंजाबी में आयोजित होगी।

official portal : rpfonlinereg.org

उम्मीदवार अपने रजिस्टे्रशन नंबर और जन्म तिथि के आधार पर वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएफ की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि प्रत्येक दिन की परीक्षा के लिए कॉल लेटर 10 दिन पहले जारी होगा। विस्तार निर्देशों के साथ सीबीटी परीक्षा तिथि, टेस्ट सेंटर और समय की जानकारी उम्मीदवारों को उनके ई-मेल पर भेजी जाएगी।

ग्रुप ई के उम्मीदवारों की सीबीटी परीक्षा 19 दिसंबर को शुरू होगी, इसलिए इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 9 दिसंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा Railway Protection Force/ Railway Protection Special Force में 9 हजार 739 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B3sPnI

No comments:

Post a Comment