Allahabad High Court Recruitment 2018 : Allahabad High Court ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से गु्रप सी और डी के लिए 3 हजार 495 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 26 दिसंबर, 2018 तक हाई कोर्ट की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
allahabad high court recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 3 हजार 495
पद का नाम
'C' Cadre
-स्टेनोग्राफर ग्रेड-III : 412
-Junior Assistant and Paid Apprentices : 1484
-Drivers (Driver Category 'C' Grade-IV) : 40
'D' Cadre : 1 हजार 559 पद
-Tube well Operator-cum-Electrician
-Process Server
-Orderly/ Peon/ Office Peon/ Farrash
-Chowkidar/Waterman/Sweeper/ Mali/Coolie/Bhisti/ Liftman
-Sweeper-cum-Farrash
मांगी गई शैक्षिक योग्यता
Stenographer Grade-III : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री के साथ साथ stenography में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा CCC certificate भी होना चाहिए।
Junior Assistant and Paid Apprentices : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कर रखी हो। साथ ही CCC certificate होने के अलावा टाइपिंग स्पीड 25/30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
'D' Cadre
Tube well Operator-cum-Electrician : इस पद के लिए उम्मीदवार ने जूनियर हाई स्कूल पास कर रखा हो। साथ ही औद्योगि प्रशिक्षण संस्थान से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर रखा हो।
Process Server : इस पद के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से दसवीं पास कर रखी हो।
उम्र सीमा
1 जुलाई, 2018 के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
वेतन
Stenographer Grade-III : ग्रेड पे 2800 के साथ चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
Junior Assistant : ग्रेड पे 2 हजार रुपए के साथ चयनित उम्मीदवारेां को 5200 से 20200 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
category 'D' Cadre : इसमें चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1800 रुपए के साथ 5200 से 20200 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ahc.cbtexam.in आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीख
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 दिसंबर, 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SFvKds
No comments:
Post a Comment