RPSC RAS Main Exam-2018 की तिथि को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी परीक्षा तिथि को यथावत रखने अथवा आगे बढ़ाने को लेकर अध्यक्ष को रिपोर्ट देगी। RAS Pre Exam-2018 की कटऑफ को लेकर सुरज्ञान सिंह एवं अन्य ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट ने पिछले दिनों आयोग को ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद आयोग ने पूर्व में घोषित प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम के क्रम में विस्तारित परिणाम जारी किया है। इसमें ओबीसी और एमबीसी श्रेणी के 7145 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया। इन अभ्यर्थियों ने तैयारी का समय कम बताते हुए आयोग से मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।
इसलिए की गई कमेटी गठित
सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि RAS Main Exam-2018 की तिथि को लेकर आयोग अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें वरिष्ठ सदस्य डॉ. आर. डी. सैनी, सुरजीतलाल मीना और रामूराम राइका शामिल हैं। कमेटी मुख्य परीक्षा की तिथि, अभ्यर्थियों से जुड़ी मांग और अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आयोग अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।
यह है मामला
RAS Pre - 2018 परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त को हुआ, जिसका परिणाम 23 अक्टूबर को घोषित किया गया। सामान्य वर्ग की कटऑफ 76.06 और अन्य पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 99.33 गई। इसमें 15 हजार 44 अभ्यर्थियों को क्वालिफाई किया। हाईकोर्ट ने 1 दिसम्बर को ओबीसी अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उन्हें भी मुख्य परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके बाद आरपीएससी ने 13 दिसम्बर को आरएएस-प्री का विस्तारित परिणाम जारी किया। इसमें 7 हजार 145 नए अभ्यर्थियों को आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना। मुख्य परीक्षा में चयन के बावजूद परीक्षा की तैयारी के लिए अब मात्र नौ दिन का ही समय बचा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ey3Ddn
No comments:
Post a Comment