Monday, December 10, 2018

SBI में निकली भर्ती, 28 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

SBI Recruitment 2018 : state bank of india (SBI) ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Deputy Manager Internal Audit के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे तय फॉर्मेट में 28 दिसंबर तक ऐसा कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 39

पद का नाम
Deputy Manager (Internal Audit)

sbi recruitment 2018 : पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने Institute of Chartered Accountants of India से chartered accountancy (CA) की डिग्री हासिल की हो। साथ ही statutory/internal/ Concurrent Audit of Banks में लगी Chartered Accountant firm में काम करने का उम्मीदवारों के पास कम से कम एक साल का अनुभव हो।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और interview/group discussion के आधार पर होगा। साथ ही, जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें 12 महीने की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा। ट्रेनिंग के बाद उन्हें संबंधित ब्रांच में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

SBI Recruitment 2018 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर लॉगिन करें

-होमपेज खुलने पर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद 'Click here for New Registration' पर क्लिक करें

-अकाउंट बनाने के बाद मांगी गई डिटेल भरें

-रजिस्टरड मोबाइल और पासवर्ड से लॉगिन करें

-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें

-शुल्क अदा करने की प्रक्रिया पूरी करें

-सबमिट पर क्लिक करें

आवेदन शुल्क
-सामान्य वर्ग : 600 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 100 रुपए

जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 दिसंबर

-ऑनलाइन टेस्ट के लिए कॉल लेटर जारी होने की तिथि : 5 जनवरी (संभावित)

-लिखित परीक्षा : 27 जनवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EfZCsO

No comments:

Post a Comment