Sunday, December 16, 2018

बॉस के दिलोदिमाग पर छाना है, तो इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप वर्कप्लेस पर काम कर रहे हैं तो आपको अपने बॉस को खुश रखना होगा। बिना बॉस को खुश रखे, आप लंबे समय तक अपना काम नहीं कर पाएंगे। कुछ लोग मानते हैं कि बॉस सिर्फ बेहतरीन काम से ही प्रभावित होते हैं, ऐसा नहीं है। अगर आप अच्छे आइडियाज पेश करते हैं और उनकी हर बात पर प्रतिक्रिया देते हैं तो आप बॉस की आंखों का तारा बन सकते हैं। जानते हैं कि आप अपने बॉस को इम्प्रेस कैसे करें।

हर बात बॉस से शेयर न करें
कुछ लोगों में आदत होती है कि वे अपनी हर बात फेसबुक पर शेयर करते हैं। जीवन से जुड़ी हर निजी जानकारी को फेसबुक पर शेयर करना समझदारी नहीं है। उसके साथ हर बात साझा करना जरूरी नहीं है। ऑफिस में भी बॉस के साथ जरूरत से ज्यादा जानकारियां साझा करना खतरनाक हो सकता है। अपने शौक के बारे में बात कर सकते हैं, पर इससे आपका कोई भला नहीं होने वाला है। हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ चलता ही रहता है। आप किसी कारण से ऑफिस में लेट पहुंच रहे हैं तो सरल शब्दों में इस बारे में बॉस को बता दें।

जिस भी चीज पर आप काम कर रहे हैं, उसे ट्रैक पर रखें
कई बार बॉस कोई असाइनमेंट सौंपता है और अगले सप्ताह उसकी रिपोर्ट लेने के लिए बुलाता है। कुछ एम्प्लॉइज जवाब देते हैं कि इस काम के बारे में तो मैं भूल ही गया था। मैं इस काम को लिख नहीं पाया। कई विभागों और ढेर सारे एम्प्लॉइज को संभालने के बीच में कोई भी बॉस यह बात सुनना पसंद नहीं करेगा। आपको हमेशा अपने ऑनलाइन कैलेंडर में काम की डेडलाइन दर्ज कर लेनी चाहिए। यदि बॉस आपसे काम के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहे तो महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएं। बॉस को इम्प्रेस करने के लिए बॉस से पूछने से पहले ही उन्हें स्टेटस रिपोर्ट सौंप दें।

प्रतिक्रिया दें
अच्छे एम्प्लॉइज हमेशा प्रतिक्रिया देते हैं। वे हर समय जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं। आप बॉस की बातों का कोई जवाब नहीं देते हैं तो यह माना जाता है कि आप भरोसे के काबिल नहीं हैं। बॉस सोच सकते हैं कि आपका काम करने का मन नहीं है या आप काम को गंभीरता से नहीं लेना चाहते। आपको इस तरह की स्थितियों से बचना चाहिए।

स्मार्ट वर्क करें
आपने सुना होगा कि कंपनी हार्ड वर्क के बजाय स्मार्ट वर्क करने वाले एम्प्लॉइज को पसंद करती है। यह सच है। बॉस को इस बात की परवाह नहीं रहती है कि आप दफ्तर में कितनी देर तक मेहनत करते हैं, बल्कि वह यह देखते हैं कि आप किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में कितना दिमाग दौड़ाते हैं। अगर आप किसी प्रोजेक्ट को स्मार्ट तरीके से पूरा करते हैं तो बॉस काफी इम्प्रेस हो सकते हैं। कम समय और कम संसाधनों की मदद से किसी तरह से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, यह बात मायने रखती है।

बनें आइडिया पर्सन
वर्कप्लेस पर काम सभी करते हैं, पर बॉस को वे लोग पसंद आते हैं जो आगे की सोचकर चलते हैं। वे जिस प्रोजेक्ट पर काम रहे हैं, उसके विस्तार के लिए प्लानिंग करते हैं और बॉस को बताते हैं। विचारों को बेहतर तरीके से बॉस के सामने रखते हैं। आपको बॉस के काम करने के तरीकों के बारे में जानकारी रखते हैं। कंपनी, डिपार्टमेंट और प्रोडक्ट के बारे में नए-नए आइडियाज पेश करते हैं। आइडियाज को वर्कप्लेस पर लागू करके बॉस के पसंदीदा एम्प्लॉई बन सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UNp0Mq

No comments:

Post a Comment