National Highways Authority Of India (NHAI) ने भर्ती अधिसूचना जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से General Manager (Information Technology), General Manager (Legal) और site engineer के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। एक बार चयन होने पर उम्मीदवार वेतन आयोग का लाभ उठा सकेंगे जो उन्हें उनके वेतन के अनुसार भुगतान किया जाएगा।
official website : NHAI .gov.in
NHAI recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
-General Manager (Information Technology) : 2 पद
-General Manager (Legal) : 2 पद
-Site engineer : 10 पद
इस तरह होगा चयन
-General Manager (Information Technology) : प्रतिनियुक्ति/पदोन्नति
-General Manager(Legal) : प्रतिनियुक्ति
-Site engineer : अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर (केवल 2 साल)
पात्रता मानदंड
General Manager (Information Technology) : किसी भी विषय में उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Bachelor of Engineering/ Technology (BE/ BTech) डिग्री हासिल की हो। साथ ही किसी भी आईटी प्रोजेक्ट में उम्मीदवार को Computer Programming/ Software/ System Design/System/ Integration से संबंधित काम का न्यूनतम अनुभव होना चाहिए।
General Manager (Legal) : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से लॉ कि डिग्री हासिल की हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास Pay band-3 (Rs15,600-39,100) with Grade Pay Rs 5,400/- or equivalent or higher में 14 साल काम करने का अनुभव हो।
Site engineer : उम्मीदवार के पास Civil Engineering में स्नातक की डिग्री होने के साथ साथ कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ee4uPw
No comments:
Post a Comment