MPPGCL Plant Assistant recruitment 2018, एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ( MPPGCL ) ने प्लांट असिस्टेंट ( ITI ) ट्रेनी के 100 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
MPPGCL में प्लांट असिस्टेंट (आईटीआई) प्रशिक्षु के पदाें पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार काे एक सेवा अनुबंध सह जमानती बॉन्ड भरना हाेगा। जिसके अनुसार आवेदक काे 9 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कराना हाेगा तथा इसके बाद कंपनी काे कम से कम 2 वर्षों तक सेवा प्रदान करनी हाेगी। अाैर यदि आवेदक असफल रहता है ताे उसे प्रशिक्षण शुल्क के ताैर पर 50000 / - (पचास हजार रुपए) एमपीपीजीसीएल को भुगतान करने हाेंगे।
एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ( MPPCGL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
• प्लांट असिस्टेंट ( Plant Assistant ) ITI ट्रेनी: 100 पद
वेतनमानः
- 09 माह की ट्रेनिंग के दाैरान - 5200/- रूपए प्रतिमाह।
- ट्रेनिंग के पूर्ण करने वाले उम्मीदवार के रूपए 25300 - 80500/- का वेतनमान।
एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ( MPPGCL ) में प्लांट असिस्टेंट के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
उम्मीदवार को हाई स्कूल सर्टिफिकेट के साथ ही एम पी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन से फुल टाइम आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट निम्न ट्रेड्स में होनी चाहिए-मशीनिस्ट / फिटर / वेल्डर / एचपी वेल्डर / मेकेनिक पंप / मेकेनिक वाहन / इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / मोटर मेकेनिक / डीजल मेकेनिक / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन। शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
उम्र सीमा:
18 - 40 साल
MPPGCL 100 Plant Assistant Trainee Vacancy for ITI Trainee के लिए आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन वेबसाइट (www. mponline .gov.in) या एमपीपीजीसीएल की वेबसाइट (www.mppgcl.mp.gov.in) पर दिए गए लिंक का उपयोग कर 12 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2018
MPPGCL Plant Assistant recruitment notification 2018ः
एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ( MPPGCL ) में प्लांट असिस्टेंट ( ITI ) ट्रेनी के 100 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xKs7xt
No comments:
Post a Comment