Indian Navy Recruitment 2018 के लिए Indian Navy की ओर से unmarried male candidates हेतु online applications शुरू किए जा चुके हैं। यह डिग्री कोर्स 4 साल का है जिसमें 10+2 Btech Cadet Entry Scheme लागू है। इस कोर्स के लिए इच्छुक एवं योग्य स्टूडेंट्स Indian Navy Official Notification पढ़कर उसकी official website के जरिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएशन के साथ-साथ करें इनमें से कोई भी एक क्रैश कोर्स, बनेगा शानदार कॅरियर
online application process शुरू
भारतीय जल सेना की ओर से इस कोर्स के लिए online application process शुरू की जा चुकी है जिसमें 10+2 B.Tech स्टूडेंट्स अप्लाई क्र सकते हैं। यह application process 2nd June 2018 से शुरू है तथा 21st June 2018 इसमें अप्लाई करने की अंतिम तिथि है। ऐसे में जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तो तय अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स से application fee नहीं ली जा रही।
शैक्षणिक योग्यता—
इस 4 वर्षीय कोर्स के लिए recognized board से कम से Chemistry, Physics तथा Mathematics विषय में अंग्रेजी विषय के साथ 50% अंकों के साथ उतीर्ण होना जरूरी है। 12th pass के अलावा JEE Mains Exam 2018 एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई—
—Indian Navy 12th (B Tech) Cadet Entry Scheme के लिए आप इंडियन नेवी की आॅफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/2qB8vGU के तहत आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
— इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट के होम पर Register Button पर क्लि करें।
– आप इसमें Aadhaar Card Number अथवा बिना Aadhaar Number भी रजिस्टर कर सकते हैं।
– एकबार अपने आपको रजिस्टर करने के बाद required details भर कर save बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद credentials के साथ login करें।
– इसके बाद वेबसाइट द्वारा चाही गई सारी जानकारियां भरकर application form submit करें।
– इसके बाद application form का print out ले लेवें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sKmSbd
No comments:
Post a Comment