Navodaya Vidyalaya samiti TGT , PGT , pet recruitment 2018, नवोदय विद्यालय समिति ( nvs ), रीजनल ऑफिस, पुणे ने गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन, दीव एवं दादर और नागर हवेली के जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी एवं टीजीटी के 229 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 जून 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन तथा अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नवोदय विद्यालय समिति ( nvs ), रीजनल ऑफिस, पुणे में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 229
TGT (इंग्लिश) - 10 पद
TGT (मैथ्स) - 32 पद
TGT (हिंदी) - 20 पद
TGT (साइंस) - 12 पद
TGT (सोशल स्टडीज) - 16 पद
TGT (मराठी) - 3 पद
TGT (गुजराती) - 8 पद
TGT (आर्ट्स) - 3 पद
TGT (म्यूजिक) - 7 पद
PET(पुरुष)-14 पद
PET(महिला)-13 पद
PGT (इंग्लिश) - 5 पद
PGT (हिंदी) - 23 पद
PGT (मैथ्स) - 3 पद
PGT (बायोलॉजी) - 12 पद
PGT (केमिस्ट्री) - 12 पद
PGT (फिजिक्स) - 20 पद
PGT (कॉमर्स) - 2 पद
PGT (इकनोमिक्स) - 4 पद
PGT (जियोग्राफी) - 4 पद
PGT (हिस्ट्री) - 6 पद
वेतनमानः रूपए. 26,250 - 31,250 प्रतिमाह
nvsropune TGT , PGT, PET के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
TGT - 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स कम से कम 50% अंकों के साथ या कम से कम 50% अंकों से बैचलर के साथ बीएड होना आवश्यक है।
पीजीटी - 50% या अधिक अंकों से एमए/एमएससी/एमकॉम एवं बीएड पास होना आवश्यक है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
Navodaya Vidyalaya samiti, Pune TGT , PGT, PET के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 जून 2018 तक अपना आवेदन पत्र मैनेजर, बीएम गंगे गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली, 21 राज निवास मार्ग, दिल्ली- 54 के पते पर भेज सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 28 जून 2018
Navodaya Vidyalaya samiti TGT, PGT, PET recruitment notification 2018:
नवोदय विद्यालय समिति ( nvs ), रीजनल ऑफिस, पुणे में गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन, दीव एवं दादर और नागर हवेली के जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी एवं टीजीटी के 229 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yzSary
No comments:
Post a Comment