आप अगर मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। नेशनल सेंटर फॉर अंटार्कटिक एंड ओसियन रिसर्च (NCAOR), गोवा ने अंटार्टिका में अपने रिसर्च बेसेस के लिए मेडिकल आॅफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत Medcial Officer के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। मेडिकल आॅफिसर के पद पर कोई सर्जन/फिजिशन आवेदन कर सकते है। ध्यान रहे यह भर्ती संविदा के अधीन की जा रही है और मेडिकल आॅफिसर को केवल 14 माह के लिए नियुक्त किया जाएगा। यह भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के द्वारा की जाएगी। इच्छुुक और योग्य उम्मीदवार अगले माह 4 जुलाई को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
पद का नाम: मेडिकल आॅफिसर
रिक्त पदों की संख्या: 05
मेडिकल आॅफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
— मेडिकल आॅफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से M.B.B.S. की डिग्री ले रखा हो। साथ ही उसे दो साल का किसी क्लिनिक पर काम करने का अनुभव हो।
— MD/MS/DNB में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स को इस भर्ती में वरीयता दी जाएगी।
कॉन्ट्रेक्ट पीरियड के दौरान मिलने वाला वेतनमान
— MBBS की डिग्रीधारी और चार साल का एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट को 100998 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट क्वालीफाई बंदे को 117831 रुपए प्रतिमाह सैलेरी दी जाएगी।
— कॉन्ट्रेक्ट पीरियड 14 माह का होगा और यह इस साल अक्टूबर-नवंबर माह से शुरू हो जाएगा। कॉन्ट्रेक्ट पीरियड का टाइम आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही यदि अभ्यर्थी का कार्य संतोषजनक नहीं रहने की स्थिति में उसे बीच में टर्मिनेट भी किया जा सकता।
वॉक-इन-इंटरव्यू में जाते वक्त ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण बातें
— वॉक-इन-इंटरव्यू में जाने से पहले अभ्यर्थी अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट साथ ले जाना न भूले।
— हाल ही में व्हाइट बैकग्राउंड पर खिंचवाई गई दो फोटो साथ ले जाएं।
— यदि अभ्यर्थी के पास पर्सनल पासपोर्ट की कॉपी है तो उसे भी साथ में ले जाएं।
कैसे करें आवेदन: अभ्यर्थी NCAOR की आॅफिशियल वेबसाइट www.ncaor.gov.in से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसे निर्धारित प्रारूप में भरकर साथ में क्वालिफाई सर्टिफिकेट्स की कॉपी लेकर 4 जुलाई, 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
वॉक-इन-इंटरव्यू: 4 जुलाई 2018, 9 बजे पूर्वाहन
वॉक-इन-इंटरव्यू का पता:
नेशनल सेंटर फॉर अंटार्कटिक एंड ओसियन रिसर्च, हेडलैंड सदा, वोस्को-डा-गामा, गोवा- 403804
NCAOR Medcial Officer Recruitment 2018 से संबंधित भर्ती की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yIjX9e
No comments:
Post a Comment