Thursday, June 28, 2018

एजूकेशन डिपार्टमेंट में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, एकाउंट्स ऑफिसर, रिसर्च एसोसिएट के पदाें पर भर्ती

Meghalaya School Improvement Plan component recruitment 2018, मेघालय एजूकेशन डिपार्टमेंट ने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, एकाउंट्स ऑफिसर, रिसर्च एसोसिएट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य के 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 9 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

Meghalaya School Improvement Plan component recruitment 2018 की विज्ञप्ति के अनुसार District Manager, Accounts Officer, Research Associate, Executive Assistant, Data Entry Operator/Office Assistant, Helpdesk Executives के पदाें पर एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार की संतोषजनक कार्यशैली को देखते हुए अनुबंध आगे बढाया जा सकता है।

 

meghalaya education department में रिक्त पदाें का विवरणः
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ( District Manager ) - 7 पद
वेतनमानः रूपए. 30,000 प्रतिमाह


एकाउंट्स ऑफिसर ( Accounts Officer ) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 40,000 प्रतिमाह

रिसर्च एसोसिएट ( Research Associate ) - 1 पोस्ट
वेतनमानः रूपए. 70,000 प्रतिमाह

एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट ( Executive Assistant ) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 40,000 प्रतिमाह

डाटा एंट्री ऑपरेटर / ऑफिस असिस्टेंट ( Data Entry Operator/Office Assistant ) -12 पद
वेतनमानः रूपए. 10,000 - 15,000 प्रतिमाह

हेल्पडेस्क एग्जीक्यूटिव ( Helpdesk Executives ) - 2 पद

वेतनमानः रूपए. 8,000 प्रतिमाह

 

meghalaya education department में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, एकाउंट्स ऑफिसर, रिसर्च एसोसिएट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

डिस्ट्रिक्ट मैनेजर: 5 साल के अनुभव के साथ स्नातक।

एकाउंट्स ऑफिसर: 3 साल के अनुभव के साथ बी.कॉम।

रिसर्च एसोसिएट: 7 साल के अनुभव के साथ पीएचडी

कार्यकारी सहायक: 5 साल के अनुभव के साथ स्नातक।

डाटा एंट्री ऑपरेटर / ऑफिस सहायक: 3 साल के अनुभव के साथ स्नातक।

हेल्पडेस्क एग्जीक्यूटिव: 3 साल के अनुभव के साथ स्नातक।

डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, एकाउंट्स ऑफिसर, रिसर्च एसोसिएट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार 9 जुलाई 2018 तक या उससे पहले डायरेक्टर ऑफ़ 'स्कूल शिक्षा और साक्षरता, और सदस्य सचिव, पीआईयू -1, एडीबी प्रोजेक्ट मेघालय, शिलांग' के पते पर आवेदन भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 9 जुलाई 2018।

Meghalaya School Improvement Plan component recruitment 2018, मेघालय एजूकेशन डिपार्टमेंट ने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, एकाउंट्स ऑफिसर, रिसर्च एसोसिएट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य के 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Kr993X

No comments:

Post a Comment