BSF Technical Group C Recruitment 2018, डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स ( BSF ) ने टेक्निकल ( ग्रुप-सी ) के 207 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (23 जुलाई 2018) के भीतर निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स ( BSF ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 207
CT (व्हीकल मेकेनिक) - 50 पद
CT (ऑटो इलेक्ट्रीशियन) - 17 पद
CT (वेल्डर) - 19 पद
CT (अपहोल्स्टर) - 22 पद
CT (टर्नर) - 14 पद
CT (कारपेंटर) - 20 पद
CT (स्टोर कीपर) 14 पद
CT (पेंटर) - 18 पद
CT (वल्केनाइज या ऑपरेटर टाइप रिपेयर प्लांट) - 7 पद
CT (फिटर) - 11 पद
CT (ब्लैक स्मिथ या टिनस्मिथ) - 15 पद
वेतनमानः रूपए. 21,700 - 79,100/-
Border security force ( BSF ) में Technical Group C के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
- 10वीं पास होने के साथ संबंधित डिसिप्लिन में आईटीआई या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रासंगिक क्षेत्र में 3 वर्षो का अनुभव होना आवश्यक है।
- प्रासंगिक ट्रेड में 3 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा:
18 से 25 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट)
सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) टेक्निकल ( ग्रुप-सी ) के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (23 जुलाई 2018) के भीतर निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (23 जुलाई 2018) के भीतर।
BSF Technical Group C Recruitment 2018ः
डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स ( BSF ) में टेक्निकल ( ग्रुप-सी ) के 207 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स ( BSF ) का परिचयः
सीमा सुरक्षा बल ( बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, Border Security Force - संक्षेप में सीसुब या बीएसएफ, BSF) भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है एवँ विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। जिसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था। इसकी जिम्मेदारी शांति के समय के दौरान भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है। इस समय बीएसएफ की 188 बटालियन है और यह 6,385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है जो कि पवित्र, दुर्गम रेगिस्तानों, नदी-घाटियों और हिमाच्छादित प्रदेशों तक फैली है। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा बोध को विकसित करने की जिम्मेदारी भी बीएसएफ को दी गई है। इसके अलावा सीमा पर होने वाले अपराधों जैसे तस्करी/घुसपैठ और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने की जवाबदेही भी इस पर है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tuJzk7
No comments:
Post a Comment