Tuesday, June 26, 2018

RSMSSB संगणक भर्ती 2018: 400 पदों पर जल्द मिलेगी नियुक्ति

RSMSSB संगणक भर्ती 2018 में चयनित 400 अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दी जा रही है। RSMSSB संगणक भर्ती 2018 को फरवरी में जारी किया गया था। इसके 3 महीने के बाद अब इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देने की कवायद शुरू हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजना विभाग के लिए 400 पदों पर संगणक भर्ती के लिए 26 फरवरी से 27 मार्च तक आवेदन लिए गए थे। इस भर्ती में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज जांच की प्रक्रिया हो रही है।


जुलाई में नियुक्ति
बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा 5 मई को आयोजित करने के बाद 22 मई को परिणाम घोषित कर दिया गया था। इसमें पदों के मुकाबले डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की मेरिट सूची विभाग को दस्तावेज जांच के लिए सौंप दी गई थी। अब दस्तावेज जांच की प्रक्रिया पूरी होती 15 दिन के अंदर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसलिए माना जा रहा है कि संगणकों को जुलाई में नियुक्तियां दे दी जाएगी।

 

 

बिजली कंपनियों में निकली 2433 टेक्निकल हेल्पर की भर्ती, यहां से करें आवेदन

 


संगणक Computer से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
विभाग : RSMSSB
पदनाम : संगणक Computer
कुल पद : 400
आयु सीमा : 35
फीस : 450/350/250
वेतन : 26300
शैक्षणिक योग्यता : Graduate With Computer Diploma
नियुक्ति स्थान : Rajasthan
अंतिम तारीख : 27 March 2018
परीक्षा तिथि : 5 मई
सरकारी वेबसाइट : https://ift.tt/1xSC1aj
नियुक्ति— जुलाई 2018


भर्ती का विज्ञापन—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Computor_FullAdvt_1063_20022018.pdf

 

लैब असिस्टेंट भर्ती 2018: ऐसे अभ्यर्थियों को मिलेगा अनुभव प्रमाण पत्र का फायदा

राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2018 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। 1200 पदों की इस भर्ती में दवा योजना में कार्यरत प्रार्थियों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से लैब असिस्टेंट भर्ती 2018 में मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अधीन पिछले 6 से 7 साल से दवा योजना में हेल्पर के पद पर काम कर रहे प्रार्थियों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IpSqZO

No comments:

Post a Comment