Wednesday, June 6, 2018

RRB Group D Recruitment 2018 के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब होंगे एग्जाम

RRB Group D Recruitment 2018 के लिए Railway Recruitment Board (RRB) official notification जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन RRB Group D posts 2018 तथा RRB Group C posts 2018 की एग्जाम डेट को लेकर जारी किया गया है। Railway Recruitment Control Board के अनुसार RRB Group D और RRB Group C posts के लिए first stage CBT exam का schedule अभी प्रोसेस में है तथा जल्द ही जारी किया जाएगा। यह नोटिफिकेशन RRB Group D Recruitment 2018 के ALP & Technician Exam Dates को लेकर जारी किया गया है।

 

IKGPTU Recruitment 2018 : रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत नॉन-टीचिंग पदों की निकली भर्ती

 


RRB official notification के अनुसार Group C और Group D posts (RRB ALP & Technician) exam dates फिलहाल फाइनल नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इनका शेड्यूल जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि RRB (Railway Recruitment Board) की ओर से 89000 से अधिक RRB Group C और RRB Group D पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। RRB website के मुताबिक अभी तक इस भर्ती के लिए 2.37 Crore Applications प्राप्त की जा चुकी हैं। बोर्ड इन सभी एप्लीकेशंस का रिव्यू कर रहा है जिसके बाद एग्जाम शेड्यूल और उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।


खबर है कि 2.37 करोड़ आवेदन होने के कारण ही इस भर्ती की परीक्षा का शेड्यूल जारी करने में समय लग रहा है। पहले CBT exam की पहली स्टेज के कारण RRB Group C और RRB Group D पदों की भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल को निरस्त करना पड़ा था। इस भर्ती का नोटिफिकेशन इसी साल फरवरी माह में जारी किया गया था। इस भर्ती में Railway Recruitment Board के अनुसार 26502 पद Assistant Loco Pilot और Technician तथा 62907 पद Group D के लिए निकाले गए हैं। खबर है कि इन भर्तियों के परीक्षाएं अलग—अलग चरणों में ली जाएगी। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा और फिर उतीर्ण उम्मीदवारों को नियुक्तियां दी जाएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jlm3wC

No comments:

Post a Comment