Wednesday, June 6, 2018

CTET 2018 की डेट जारी, पढ़िए एग्जाम का पूरा शेड्यूल

CBSE की ओर से CTET 2018 एग्जाम की डेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार Central Teacher Eligibility Test का आयोजन 16 September 2018 को किया जा रहा है। हाल ही में CTET Exam 2018 के बारे में official short notification जारी किया गया है। हालांकि Central Teacher Eligibility Test (CTET) का detailed brochure 12th June 2018 को जारी किया जाएगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में भाग ले रहे हैं उनको यह short CTET notification पढ़ने की सलाह दी गई है।


CTET Exam Details
CBSE CTET exam दो चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें Paper 1 तथा Paper 2 लिया जाएगा। इस एग्जाम में paper 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो class 1st से 5th तक के टीचर के लिए अप्लाई कर रहे हैं। वहीं, Paper 2 उन उम्मीदवारों के लिए लिया जा रहा है जो class 6th से 8th तक के टीचर बनना चाहते हैं। Ministry of HRD की ओर से CTET (Central Teacher Eligibility Test) एग्जाम की जिम्मेदारी CBSE Delhi को दी गई है।


CTET Test 2018 Application Fees
CTET exam में भाग लेने के लिए General Category तथा OBC Category candidates के लिए Rs.600 रखे गए है। वहीं, SC/ST/PH category candidates क लिए एग्जम फीस Rs.300 रखी गई ळै। यह फीस इस एग्जाम के Single Paper के लिए ली गई है जिसमें Paper 1 अथवा Paper 2 में से एक चुना जा सकता है। यदि कोई उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए अप्लाई करता है तो फीस 1000 (For General and OBC Category) देय होगी। ठीक इसी स्थिति में SC/ST/PH Category के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 500 रुपए है। उम्मीदवार application fee Net Banking, Debit card अथवा Bank Challan के तहत जमा करवा सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथियां
CTET 2018 exam के लिए ब्रोश्चर June 12th को जारी किया जाएगा। Teacher Ability Test के लिए एप्लीकेशन भरने की शुरूआत 22nd June से शुरू होकर 19th July तक चलेगी। इस एप्लीकेशन के लिए फीस 21st July 2018 को शाम 3:30 बजे तक जमा कराई सकेगी। इसके बाद CTET 2018 exam का आयोजन 16th September को किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xNixKb

No comments:

Post a Comment