bsnl recruitment 2019 : bharat sanchar nigam limited (BSNL) ने GATE Score-2019 के लिए (Civil) and JTO (Electrical) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। BSNL ने Graduate Engineers के लिए 198 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इच्छुक उम्मीदवारों को GATE-2019 में शामिल होना होगा।
BSNL Recruitment 2019 : आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही अदा करनी होगी।
BSNL Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 11 फरवरी, 2019
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 12 मार्च, 2019
BSNL Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-JTO (Civil) and JTO (Electrical) : 198 पद
BSNL Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
JTO (Civil) के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Civil Engineering में BE/BTech या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। वहीं JTO (Electrical) के लिए Electrical Engineering की डिग्री होनी चाहि। उम्मीदवारों को Electrical (EE) & Civil (CE) पेपर कोड में से एक विषयों के साथ GATE exam 2019 में शामिल होना होगा। DR-JTO (Civil) & DR-JTO (Electrical) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त उम्मीदवारों के पास 13 अंकों का त्र्रञ्जश्व GATE Registration ID होना चाहिए।
BSNL Recruitment 2019 : वेतनमान
BSNL Company rules के तहत चयनित उम्मीदवारों को Executive[E-1A] of Rs.16,400/- - Rs.40,500/- as per 2ndPRC के तहत वेतन (बेसिक पे का 3 प्रतिशत increment) दिया जाएगा। साथ ही IDA, HRA, Perks, Medical Benefits, आदि सुविधाएं भी दी जाएंगी।
BSNL Recruitment 2019 : उम्र सीमा
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SwTrIF
No comments:
Post a Comment