गुवाहाटी हाई कोर्ट (Gauhati High Court) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर grade III Assam Judicial Service के तहत 38 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क 13 मार्च तक दिया जा सकता है।
Assam Judicial Service recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
भारतीय कानून के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा
-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : ऊपरी आयु सीमा 38 साल
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार : ऊपरी आयु सीमा 43 साल
Assam Judicial Service recruitment 2019 : इस तरह करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर 'recruitment' लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद 'Assam Judicial Service grade III' jobs टैब के पास दिए गए 'apply now' लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-'Assam Judicial Service grade III' लिंक पर क्लिक करें
-'new registration' पर क्लिक करें
-मांगी गई जानकारियां भरकर सबमिट करें
-फॉर्म भरने, दस्तावेज अपलोड और फीस जमा करने के लिए लॉग इन करें
-भरा हुआ फॉर्म और चालान स्लिप का प्रिंट आउट ले लें
आवेदन शुल्क
-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : 500 रुपए
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 250 रुपए
वेतन मान
चयनित उम्मीदवारों को मासिक भत्तों के साथ साथ प्रमि माह 27 हजार 700 से 44 हजार 700 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T1H8oC
No comments:
Post a Comment