Monday, February 4, 2019

West Bengal Police Recruitment Board : 8419 पदों के लिए इस तिथि तक करें अप्लाई

West Bengal police recruitment board ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर Constable (Male) के पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। साथ ही, उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2019 से शुरू होगी। WB Police Constable application form जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च, 2019 है। इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक महीने का समय है। हालांकि, wb police constable 2019 Exam की तिथि घोषित नहीं की गई है।

West Bengal Police Constable : जरूरी तारीखें
-आवेदन शुरू होने की तिथि : 5 फरवरी, 2019

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 5 मार्च, 2019

-ऑनलाइन माध्यम के जरिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार United Bank of India Challan के जरिए 7 मार्च तक फीस जमा कर सकते हैं

West Bengal Police Constable : रिक्ति विवरण
-Constable (Male) : 8419 पद

-Unreserved (UR) : 2982

-Unreserved (E.C.) : 1638

-Scheduled Caste : 1149

-Scheduled Caste (E.C.) : 707

-Scheduled Tribe : 345

-Scheduled Tribe (E.C.) : 193

-OBC-A : 622

-OBC-A (E.C.) : 311

-OBC-B : 261

-OBC-B (E.C) : 211

West Bengal Police Constable : पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों ने West Bengal Board of Secondary Education से Madhyamik Examination या समकक्ष पास कर रखा हो। साथ ही बंगाली भाषा बोलनी, पढऩी और लिखनी आती हो। हालांकि, Darjeeling and Kalimpong के स्थायी निवासियों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

West Bengal Police Constable recruitment : उम्र सीमा
1 जनवरी, 2019 की गणना के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 18 से कम नहीं होनी चाहिए और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के SC/ST और OBC उम्मीदवारों को उम्र सीमा में क्रमश: 5 और 3 साल की छूट दी जाएगी। पश्चिम बंगाल पुलिस में नौकरी कर रहे NVF और Home Guards Personnel को भी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। हालांकि, Civic Volunteers को उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

West Bengal Police Constable recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन Preliminary Examination के तहत किया जाएगा जिसमें screening examination के साथ साथ Physical Measurement Test (PMT), Physical Efficiency Test (PET), Final Combined Competitive Examination और Interview Round शामिल होगा।

West Bengal Police Constable recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-Scheduled Caste/Scheduled Tribe (of West Bengal only) को छोड़कर सभी श्रेणी : 170 रुपए

-अनुसूचित जाति (West Bengal only) : 20 रुपए (Processing fee)

-अनुसूचित जनजाति (West Bengal only) : 20 रुपए (Processing fee)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SoYXNr

No comments:

Post a Comment