Gujarat HC Recruitment 2019 : High Court of Gujarat (HCG) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Civil Judge पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार तय फॉर्मेट में Gujarat HC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 1 मार्च, 2019 है।
Gujarat HC Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 124
पदवार रिक्तियां
-General category : 63
-Schedule Castes : 9
-Schedule tribes : 19
-Socially and Educationally Backward Classes : 33
-Physically disabled : 4
Gujarat HC Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
-उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि तक Courts of Civil and/or Criminal Jurisdiction में वकालत कर रहा हो।
-उम्मीदवारों ने शैक्षिक सत्र 2009-10 या उसके बाद लॉ डिग्री पास की हो, उन्होंने All India Bar Examination भी पास कर रखा हो।
-सरकारी इंस्टीट्यूट या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन/ऑपरेशन की बेसिक नॉलेज का सर्टिफिकेट कोर्स कर रखा हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
Gujarat HC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकार के नियमों के तहत, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
Gujarat HC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
सभी उम्मीदवारों को हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
आवेदन शुल्क
-सामान्य श्रेणी : 1000 रुपए
-आरक्षित श्रेणी : 500 रुपए
वेतनमान (Pay scale)
उम्मीदवारों का चयन pay-scale of Rs. 27,700 - 770 - 33,090 - 930 - 40,530 - 1080 - 44,850+allowances में किया जाएगा।
Gujarat HC Recruitment 2019 : परीक्षा तारीख
कोर्ट की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्री परीक्षा 5 मई को आयोजित हो सकती है, जबकि मेन परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित होगी।
जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 मार्च, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BhivJK
No comments:
Post a Comment