Saturday, February 2, 2019

Cochin Shipyard Limited Recruitment : इन पदों के लिए मिलेंगे 14 लाख प्रतिमाह, इस तारीख तक करे अप्लाई

Cochin Shipyard Limited और Hooghly Dock and Port Engineering Ltd, Kolkata ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से विभिन्न मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, इन पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी HCSL की है और CSL की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी नियुक्तियों को लेकर। इन पदों के लिए उम्मीदवार 25 फरवरी तक तय फॉर्मेट में ऑनलाइन माध्यम के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 2

पद का नाम
-Manager (Finance) E-3 Grade 60000-180000 : 1 पद

-Manager (Naval Architect) E-3 Grade 60000-180000 : 1 पद

Cochin Shipyard recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
Manager (Finance) : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री और Institute of Chartered Accountants of India/Institute of Cost Accountants of India की फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण

Manager (Naval Architect) : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ Naval Architecture Engineering में डिग्री

Cochin Shipyard recruitment 2019 : उम्र सीमा
-इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

-हालांकि, सरकार के नियमों के तहत, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी

Cochin Shipyard Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रियाCochin Shipyard Ltd, Kochi में आयोजित होगी। उम्मीदवारों को अपने काम की जानकारी Power Point Presentation के तहत बतानी होगी। यह दस मिनट से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। इसके बाद Group discussion और Personal Interview होगा। इसके अनुरूप ही अंतिम चयन के लिए वेटेज दिया जाएगा।

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को Grade Pay scale CTC (approx) E3 ` 60000-3%-180000 के तहत प्रतिमाह 1 लाख 47 हजार (सीटीसी लगभग) वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

Cochin Shipyard recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'careers'tab पर क्लिक करें

-इसके बाद 'selection of executives' नोटिफिकेशन देखें

-फिर 'registration' tab पर क्लिक करें

-अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं

-अपने registered mobile number/email id में अपना यूजर आईडी, पासवर्ड डालें

-आवेदन फॉर्म पूरा करें

-सबमिट पर क्लिक करें

आवेदन शुल्क
-सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपए अदा करने होंगे। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2G2mT3e

No comments:

Post a Comment