Monday, June 4, 2018

SBI Clerk 2018 : SBI Clerk Prelims 2018 exam के लिए ऐसे करें पढ़ाई

अगर आपने भी एसबीआई क्लर्क 2018 परीक्षा SBI Clerk 2018 के लिए आवेदन किया है तो अब समय आ गया है आखिरी रिवीजन का। SBI Clerk 2018 की परीक्षा 23, 24 व 30 जून को आयोजित की जाएगी। यह पहली बार है जब एसबीआई ने प्रीलिम्स एग्जाम में सेक्शनल टाइमिंग शुरू की है। यानी कि अब आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन से टॉपिक्स परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब आखिरी रिवीजन में आपको कौन कौन से टॉपिक्स पर ज्यादा जोर देना है, ताकि आप एसबीआई क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा 2018 को पास कर सकें।

इन टॉपिक्स पर दें जोर

इंग्लिश लैंग्वेज

पेपर में इंग्लिश के कुल 30 प्रश्न होते हैं जिसे पूरा करने के लिए २० मिनट मिलते हैं। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। इसके लिए आपको इन टॉपिक्स पर ध्यान देना होगा -

रीडिंग कॉम्प्रिहैंशन
क्लोज टेस्ट
स्पॉटिंग एरर्स
सेंटेंस इंप्रूवमेंट
पैरा जम्बल्स
फिल इन द ब्लैंक्स
वोकैबलरी

न्यूमेरिकल एबिलिटी

इस सेक्शन में एक एक अंक के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसे सॉल्व करने के लिए भी 20 मिनट का ही समय मिलता है। बेशक इसे सॉल्व करने के लिए स्पीड बहुत जरूरी है। इन टॉपिक्स पर दें ध्यान -

नंबर सीरीज
सिम्प्लीफिकेशन/एप्रॉक्सिमेशन
क्वाड्रिक इक्वेशंस
डेटा इंटरप्रेटेशन
मिस्लेनियस अर्थमेटिक क्वश्चंस (प्रॉबलम ऑन एजिस, प्रॉफिट एंड लॉस, टाइम एंड वर्क, पार्टनरशिप, स्पीड टाइम एंड डिस्टेंस, पाइप्स एंड सिस्टर्न्स, मेंसुरेशन, बोट्स एंड स्ट्रीम्स, प्रोबेबलिटी, मिक्सचर्स, सिम्पल एंड कंपाउंट इंट्रस्ट आदि)

रीजनिंग एबिलिटी

इस पार्ट में भी एक एक अंक के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसे पूरा करने के लिए भी 20 मिनट का ही समय मिलता है। इसके लिए आप इन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें -

पजल्स एंड सीटिंग अरेंजमेंट
सिलॉजिस्म
इनइक्वेलिटी
कोडिंग-डीकोडिंग
इनपुट-आउटपुट
सीरीज बेस्ड क्वेशचंस (अल्फान्यूमेरिक और न्यूमेरिक)
मिसलेनियस क्वेशचंस (ब्लड रिलेशंस, डायरेक्शन सेंस, ऑर्डर एंड रैंकिंग आदि)

जरूरी बातें :

याद रखें इस साल से एसबीआई ने प्रीलिम्स और मेन्स दोनों ही परीक्षा के लिए सेक्शनल कट ऑफ
खत्म कर दिया है। वहीं हर गलत जवाब के लिए 1/4 अंक काट लिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jftw00

No comments:

Post a Comment