Saturday, June 2, 2018

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में निकली 69 पदों पर भर्ती, सैलेरी 56,100 रुपए

Rajasthan State Electricity Generation Corporation Limited Recruitment 2018: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने विद्युत उत्पादन और वितरण से जुड़ी कंपनियों में रिक्त पड़े 69 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के तहत पर्सनल आॅफिसर और अकाउंट आॅफिसर की भर्ती की जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 11 जून रखी गई है। ध्यान रहे राजस्थान के मूल निवासियों को सभी तरह के आरक्षण का लाभ दिया जाएगा जबकि अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में गिना जाएगा।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

आॅनलाइन आवेदन की आखरी तारीख: 11 जून 2018

पदों का विवरण

पर्सनल आॅफिसर, रिक्त पद: 27
अकाउंट आॅफिसर, रिक्त पद: 42

शैक्षणिक योग्यता

पर्सनल ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता
— इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक किया हुआ होना चाहिए।
— इसके अलावा उम्मीदवार सोशल वर्क में मास्टर डिग्री या एमबीए एचआर या पसर्नल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट या इंडस्ट्रियल रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
अथवा लेबर लॉ, लेबर वेलफेयर एंड पर्सनल मैनेजमेंट,ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट या इंडस्ट्रियल रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो।

अकाउंट आॅफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी के पास सीए/आईसीडब्ल्यू की डिग्री हो अथवा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फाइनेंस में एमबीए या एमकॉम किया हुआ होना चाहिए।

वेतनमान: 56,100 रुपए

पर्सनल ऑफिसर और अकाउंट आॅफिसर के लिए आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के अलावा अन्य वर्गो को आयु सीमा का लाभ सरकारी नियमानुसार दिया जाएगा।

चयन प्रोसेस: योग्य उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है जबकि एससी, एसटी, बीसी,एमबीसी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 550 रुपए निर्धारित की गई है।

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sBfjDy

No comments:

Post a Comment