TSPSC Engineer Recruitment 2020 : तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Service Commission) (TSPSC) ने कोरोना महामारी के चलते इंजीनियर सेवा परीक्षा (tspsc engineer service exam) की आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रेल, 2020 तक बढ़ा दी है। इससे पहले, आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की थी, जिसके बाद आयोग ने अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया। कुल 93 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
TSPSC द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत महानगरीय जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में प्रबंधक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, हैदराबाद महानगर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड इंजीनियरिंग सेवा (Hyderabad metropolitan water supply and sewerage board engineering service) में मैनेजर (इंजीनियरिंग) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2020 है। हालांकि, कोविड-19 (कोरोनावायरस) महामारी के चलते इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल, 2020 तक बढ़ाई जाती है।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा से गुजरना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें फिर व्यक्तित्व मूल्यांकण परीक्षण (साक्षात्कार) (personality assessment test (interview)) के लिए बुलाया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39DmrmC
No comments:
Post a Comment