बिहार एएनएम भर्ती 2020: नर्स की बम्पर भर्तियां निकली है। ऐसे में बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी लगने का अच्छा मौका है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में एएनएम (एग्जुलरी नर्स मिडवाफरी) के पदों पर निकली 865 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च थी। जिसे बढ़ाकर पहले 9 अप्रैल और अब 30 अप्रैल कर दिया गया है।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार statehealthsocietybihar.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1. ये हैं योग्यता
एएनएम के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का एएनएम प्रशिक्षण कोर्स होना चाहिए। इसके साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में निबंधन होना भी अनिवार्य है।
2. पदों का आरक्षण
अनारक्षित- 225, एमबीसी - 97, एमबीसी (एफ) - 58, एससी - 86, एससी (एफ) - 52, बीसी - 69, बीसी (एफ) - 35, एसटी - 6, एसटी (एफ)- 3, डब्ल्यूबीसी- 26
3. आयु सीमा - 37 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी व एमबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट है।
4. उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के प्राप्तांकों और शैक्षणिक योग्यता के वेटेज मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट के आधार पर होगा।
पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S1tS0Y
No comments:
Post a Comment