Thursday, April 16, 2020

BPSC Recruitment 2020: सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सिविल जज भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे। लेकिन कोरोना के चलते 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया। अब उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 5 मई से लेकर 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में इस भर्ती के लिए फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

BPSC Civil Judge Recruitment नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

BPSC ने सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती के लिए भर्तीनिकाली है। इन पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून के विषय में ग्रेजुएशन की डिग्रीधारी युवा आवेदन का पात्र है।

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवार की उम्र 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और SC/ST/PH/महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये देना होगा।

चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K5FDiu

1 comment:

  1. This COVID-19 has really opened so many things i never knew about my husband. My husband does not have a hiding place to make his secrets phone calls anymore due to the instructions from the government to stay indoors for a month but yet my husband keeps hiding his calls and phone away from me but am glad to tell you that wizardcyprushacker@gmail.com was able to break into that phone that my husband has be hiding from me and got me all the results from my husband cell phone, from his whats-app, text messages, call logs, viber, Facebook and many more and i was able to catch him red handed that my husband has been cheating on me with other women out there. thanks to wizardcyprushacker@gmail.com whatsapp +1 (424) 209-7204 i don't know how to thank you but i must say you are really the

    ReplyDelete