सेबी भर्ती 2020: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2020 तक बढ़ा दी है। इससे पहले, सेबी अधिकारी ग्रेड के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक भर्ती 30 अप्रैल थी जिसे अब 31 मई, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन सेबी की आधिकारिक वेबसाइट - sebi.gov.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
रिक्ति का विवरण
सेबी विभिन्न पदों पर 147 रिक्त पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है।
स्ट्रीम कुल
जनरल 80
कानूनी 34
सूचना प्रौद्योगिकी 22
इंजीनियरिंग (सिविल) 1
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 4
रिसर्च 5
राजभाषा 1
कुल 147
आयु सीमा: (29.02.2020 को) 29 फरवरी, 2020 तक आवेदकों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात, उम्मीदवार का जन्म 01 मार्च, 1990 को या उसके बाद हुआ होगा।
चयन का तरीका
चयन प्रक्रिया तीन चरणों वाली प्रक्रिया होगी - प्रथम चरण (ऑन लाइन स्क्रीनिंग परीक्षा जिसमें प्रत्येक 100 अंक के दो पेपर होंगे), द्वितीय चरण (ऑन लाइन परीक्षा जिसमें 100 अंकों के दो पेपर होंगे) और चरण III (साक्षात्कार) )।
आवेदन शुल्क
शुल्क की आवेदक राशि की श्रेणी (गैर वापस)
अनारक्षित / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस - आवेदन शुल्क सह सूचना शुल्क के रूप में 1000 रु
SC / ST / PwBD - इंटिमेशन चार्ज के रूप में 100 रु
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cC0YfC
No comments:
Post a Comment