Monday, April 13, 2020

BARC सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने चिकित्सा/ वैज्ञानिक अधिकारी और तकनीकी अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) भर्ती 2020 के लिए तय फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड (वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा) का प्रिंट आउट जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, जाति, अनुभव प्रमाण पत्र आदि के मूल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू के समय साथ लाना होगा। कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

योग्यता : चिकित्सा/ वैज्ञानिक अधिकारी डी के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्त्री रोग में विशेषज्ञता प्राप्त हो। तकनीकी अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार को मैकेनिकल में 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/ बीटेक या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष सीजीपीए कर रखा हो।

चयन : डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps/getDocument?do=download&action=docfile&process=82C13C3E767C04FA1B65B556EDE8AD36&pid=284

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

ओडिशा स्टेट कॉप. बैंक
पद : असिस्टेंट मैनेजर आदि (786 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट
पद : फॉरेस्ट गार्ड (339 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटियोरोलॉजी, पुणे
पद : एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-ई, कम्प्यूटर एप्लीकेशन सपोर्ट साइंटिस्ट व अन्य (36 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन
पद : वार्डबॉय, नर्स व अन्य (120 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

इंस्टीट्यूट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद, जामनगर
पद : लैबोरेट्री टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मिडवाइफ (28 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2020

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : सीनियर एग्जीक्यूटिव व एग्जीक्यूटिव (सिविल), एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) और
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (07 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 17 अप्रेल, 2020

असम पुलिस
पद : जूनियर असिस्टेंट आदि (204 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 4 मई, 2020

सीजीपीएससी - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर
पद : इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (52 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 8 मई, 2020



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3a5xkxq

No comments:

Post a Comment