Wednesday, September 11, 2019

HSSC Recruitment 2019 : 4322 पदों के लिए निकली भर्ती, 20 सितंबर से करें अप्लाई

HSSC Haryana Recruitment 2019 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) (HSSC) ने विभिन्न पदों के लिए 4 हजार 322 भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर को शुरू होकर 9 अक्टूबर, 2019 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फीस अदा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर, 2019 है। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा नवंबर या दिसंबर माह में आयोजित हो सकती है।

HSSC Haryana Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 20 सितंबर, 2019

-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख : 9 अक्टूबर, 2019 (रात 11.59 बजे तक)

-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 12 अक्टूबर, 2019

HSSC Haryana Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स

स्वाथ्स्य विभाग

-पोस्ट डेंटल हाइजीनिस्ट : 29

-पोस्ट प्रयोगशाला तकनीशियन : 307

-प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Attendant) : 28

-एमपीएचडब्ल्यू : 565

-फार्मेसिस्ट : 92

-रेडियोग्राफर : 197

-B. Health Visitor : 8

-नेत्र सहायक : 66

-ऑपरेशन थियेटर : 100

-स्टाफ नर्स : 1584

पशुपालन और डेयरी
-पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक : 546

महिला और बाल विकास
-पर्यवेक्षक : 76

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL)
-जूनियर सिस्टम इंजीनियर : 126

-पोस्ट क्लर्क : 23

-पोस्ट वेलफेयर ऑर्गेनाइजर : 77

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रभागीय/राजस्व लेखाकार (Divisional/Revenue Accountant of Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam)
-राजस्व लेखाकार : 42 पद

सहकारी समितियां, हरियाणा
-उप निरीक्षक : 409 पद

कर्मचारी राज्य बीमा हेल्थ केयर, हरियाणा
-स्टाफ नर्स : 24 पद

-एमपीएचडब्ल्यू : 23 पद

HSSC Haryana Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉग इन करें

-recruitment section पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा, notification (15/2019) पर क्लिक करें

-पीडीफए खुलेगी, दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें। नया आईडी और पासवर्ड बनाएं

-ध्यानपूर्वक फॉर्म भरें और ऑनलाइन भुगतान करें

-अंतिम सबमिशन के बाद आवेदन पत्र और ई-चालान का प्रिंट आउट ले लें

नोट : 20 सितंबर को लिंक को एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिसके बाद उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2I0UZnT

No comments:

Post a Comment