UPSC ESE 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (Engineering Services Examination) (ESE) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन कर 15 अक्टूबर तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 495 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिनमें से 21 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। उम्मीदवारों का चयन सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर पदों के लिए किया जाएगा।
UPSC ESE 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है। सरकार के नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। ऊपरी आयु सीमा 1 जनवरी, 2020 के तहत की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी हो।
UPSC ESE 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर online application link पर क्लिक करें
-UPSC CSE link पर क्लिक करें
-part I पर क्लिक करें और फॉर्म भरें
-part II पर क्लिक करें और फॉर्म भरें
-इमेज अपलोड करें
-भुगतान करें
UPSC ESE 2020 : फीस
उम्मीदवारों को परीक्षा फीस के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
UPSC ESE 2020 : परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों को 500 अंकों की परीक्षा पास करनी होगी जिसमें से 200 अंक और दो घंटे सामान्य अध्ययन (general studies) और इंजीनियरिंग योग्यता परीक्षण (engineering aptitude test) को दिए जाएंगे, जबकि तीन घंटे और 300 अंक इंजीनियरिंग के एक निर्धारित क्षेत्र के लिए आवंटित किए जाएंगे जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया हो। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lDUat1
No comments:
Post a Comment