Saturday, September 14, 2019

SSC CHSL 2018 Tier I स्कोर कार्ड, फाइनल आंसर की जारी : ऐसे करें डाउनलोड

SSC CHSL 2018 Tier I Score Card : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने SSC CHSL Tier I exam में उम्मीदवारों को मिले अंक, फाइनल आंसर की, प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल आंसर की (final answer key) जारी की है। उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर आंसर की देख सकते हैं। फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड वेबसाइट पर 12 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे।

SSC CHSL 2018 Tier I Score Card : ऐसे करें डाउनलोड
-SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-'SSC CHSL Tier I final answer key' लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-आवश्यक क्रेडेंशियल एंटर करें

-सबमिट बटन पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी final answer key and SSC CHSL 2018 Tier I Score Card

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

SSC CHSL 2018 Tier I Score Card : चयन प्रक्रिया
-प्रथम चरण : कंप्यूटर आधारित परीक्ष - कुल अंक 200, प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे

-दूसरा चरण : वर्णनात्मक पेपर - कुल अंक 100, पेन और पेपर मोड में आयोजित होगी परीक्षा। एक घंटे की होगी परीक्षा

-तीसरा चरण : स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31wX02V

No comments:

Post a Comment