Sunday, September 15, 2019

आरआरबी जेई सीबीटी 2 एडमिट कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB JE CBT 2 Admit Card 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने जूनिय इंजीनियर (junior engineering) (JE) भर्ती परीक्षा के लिए दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer-based test) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रवार वेबसाइटों पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा (RRB JE CBT 2 examinations) 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पहले परीक्षा अगस्त माह के आखिर में आयोजित होनी थी, लेकिन बाद में स्थगित कर दिया गया।

RRB JE CBT 2 admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-क्षेत्रवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें

-‘download admit card’ link पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि एंटर करें

-फिर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा के लिए यात्रा पास और परीक्षा शहर सूचना पत्र क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए पहले जारी किया जा चुका है। 13 हजार 538 पदों के लिए 2 लाख 2 हजार 616 उम्मीदवार RRB JE CBT 2 में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 120 मिनट मिलेंगे और उम्मीदवारों को इस दौरान 150 प्रश्न हल करने होंगे। यह बहुविकल्पीय प्रश्न (रूष्टक्त) परीक्षा होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30kUtHp

No comments:

Post a Comment