CISF Constable Tradesmen Recruitment 2019 Notificationसरकारी नौकरी : दसवीं पास सरकारी नौकरी 2019 की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 914 रिक्त पदों को भरा जाएगा। CISF Constable Tradesmen Recruitment 2019 अधिसूचना जारी कर, इच्छुक योग्यताधारी युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुक, मोची, नाई, वॉशर-मैन, कारपेंटर, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लम्बर, माली और इलेक्ट्रीशियन सहित सभी के कुल 914 पदों को भरा जाएगा पात्र और इच्छुक पुरुष उम्मीदवार CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 सितंबर 2019 से 22 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। बाद में, योग्य उम्मीदवारों को ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जो कि मेडिकल टेस्ट के बाद द्विभाषी यानी हिंदी और अंग्रेजी होगी। CISF कांस्टेबल अधिसूचना दिनांक 21 सितंबर 2019 को जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2019 से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है।
CISF Constable Tradesmen रिक्ति विवरण
कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) कुल पद - 914
कुक - 350
वॉशर-मैन - 133
बढ़ई - 14
स्वीपर - 270
चित्रकार - 6
मेसन - 5
प्लम्बर - 4
माली - 4
इलेक्ट्रीशियन - 3
मोची - 13
नाई - 109
बैक-लॉग रिक्तियों
मोची - 101
नाई - 202
CISF कांस्टेबल पद के लिए पात्रता मानदंड
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या कुशल ट्रेडों के लिए समकक्ष (यानी नाई, मोची, कुक, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर और वॉशर मैन)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अन-स्किल्ड ट्रेड
किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या अकुशल ट्रेड के लिए समकक्ष (यानी स्वीपर) खिलाड़ी जिन्होंने प्रतियोगिता के स्तर पर पदक या पदक जीते हैं।
आयु सीमा:
18 से 23 वर्ष
चयन प्रक्रिया
चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31FjQoI
No comments:
Post a Comment